पौड़ी: विकास खंड मुख्यालय में स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल गया है। यहां 32 छात्राएं पॉजिटिव आई हैं। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। इधर, मेडिकल कॉलेज/बेस अस्पताल श्रीनगर में भी सोमवार को सात डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए। बेस अस्पताल में भी प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।