उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश से मची तबाही में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग अब भी लापता है । स्थिति लगातार गंभीर हो रही है, गंभीर स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले का दौरा किया । वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले पहुंचे है । मुख्यमंत्री ने चंपावत में आपदा से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए।