चम्पावत : डिग्री कॉलेज टनकपुर में टैबलेट के लिए फॉर्म जमा करने को विद्यार्थियों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। घंटों लाइन में लगने के बाद भी कई छात्र छात्राओं के फॉर्म जमा नहीं हो पाए हैं। हालांकि अभी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि घोषित नहीं हुई है।बुधवार को डिग्री कॉलेज में स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं का महाविद्यालय में रेला उमड़ गया। एक ओर छात्रों की तो दूसरी ओर छात्राओं की फॉर्म जमा करने को करीब सौ मीटर की लाइन लगी रही। कई छात्र छात्राएं परिसर में फॉर्म भरते दिखाई दिए। सरकार की योजना के तहत इन्हें पूर्व में टैबलेट जारी किए जाने थे। लेकिन अब योजना में बदलाव करते हुए छात्र छात्राओं से फॉर्म भरकर जमा कराए जा रहे हैं। इसके बाद उनके खाते में 12-12 हजार रूपये की धनराशि जमा कराई जाएगी। इधर धनराशि मिलने के बाद भी टैबलेट नहीं खरीदने पर कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। छात्र नेता रूपेश सक्सेना ने बताया कि अधिकतर लोग फॉर्म भर चुके हैं।