Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 1:39 pm IST


चमोली के ग्रामीणों की दरकार, बंदर, लंगूरों से मुक्ति दो सरकार


चमोली जिले के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक बंदरों और लंगूरों का उत्पात मचा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों और लंगूरों के डर से ग्रामीण आम रास्तों से गुजरने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने नई सरकार से इन जानवरों से छुटकारा दिलाने की मांग की।बंदरों के उत्पात से मंडल घाटी के कई ग्रामीणों ने अपने उपजाऊ खेतों को जोतना ही छोड़ दिया है। दशोली ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगत सिंह बिष्ट का कहना है कि बंदर खेतों में फसलों को और घरों में खाद्य सामग्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों से निजात दिलाने के लिए सरकार को कारगर योजना बनानी चाहिए। आदिबदरी क्षेत्र के कंड गांव निवासी चक्रधर प्रसाद का कहना है कि बंदर अब घरों के अंदर आने से भी नहीं डर रहे हैं और बच्चों के हाथों से रोटी भी छीनकर ले जा रहे हैं। फल-सब्जी के साथ ही पौधों को बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं। महिला मंगल दल अध्यक्ष माहेश्वरी देवी, कुसुम, शशिकला और सतेश्वरी देवी का कहना है कि धामी सरकार से एक ही गुहार है कि बंदरों के उत्पात से मुक्ति दिलाई जाए। बंदरों के कारण महिलाओं का खेतों में जाना भी मुश्किल हो गया है।