Read in App


• Sun, 31 Jan 2021 4:13 pm IST


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पर राजकीय शिक्षक संघ का पलटवार


प्रदेश में राजकीय शिक्षक संघ (राशिसं) के चुनाव को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही। बता दें कि हाल ही में शिक्षा मंत्री की ओर से संघ के चुनाव बोर्ड परीक्षाओं के बाद करवाने के आदेश जारी कई गए थे । जिसके बाद से शिक्षकों ने संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लिहाज़ा संघ से जुड़े शिक्षकों का आरोप है कि प्रांतीय कार्यकारिणी की नाकामी के चलते चुनाव होने में देरी हो रही है। वहीं, कुछ शिक्षक यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पद की लालसा में वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्य चुनाव टालने में लगे हैं। बता दे, कि इंटरनेट मीडिया पर शिक्षकों में इसे लेकर चर्चा जारी है। उधर, संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला का कहना है कि चुनाव के लिए देहरादून व नैनीताल मुख्य शिक्षा अधिकारियों द्वारा इजाजत नहीं दिए जाने पर किसी ने भी विरोध नहीं जताया और न इस पर कोई बहस हुई, लेकिन शिक्षा मंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव परीक्षाओं के बाद कराने के आदेश हुए तो इसके लिए प्रांतीय कार्यकारिणी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है