Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 9:04 am IST


डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान


हरिद्वार। बरसात के मद्देनजर संक्रमित रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए एएनएम में आशाओं के साथ ग्राम निगरानी समिति भी अपने कार्य में लग गई है।
     स्वास्थ्य विभाग अभी तक कोरोना महामारी से निपटने में लगा हुआ था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केसों में कमी आ रही है। लेकिन अब बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए बरसात में फैलने वाले डेंगू या मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एएनएम  आशाओं के साथ-साथ ग्राम स्वास्थ्य व पोषण समितियों ने ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि टीम की ओर ग्रामीणों को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है।