बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट नाम दर्ज करा चुके कार्तिक आर्यन अपनी लेटेस्ट रिलीज़ ‘फ्रेडी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अलाया एफ लीड रोल में हैं। फिल्म का प्रीमियर 2 दिसंबर 2022 को डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था। फिल्मों में अभिनय के साथ कार्तिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं।
बता दें कि हाल ही में एक बातचीत में कार्तिक ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की थी। एक्टर ने कहा कि फिलहाल उनके परिवार से शादी करने का कोई दबाव नहीं है। उनकी मां चाहती हैं कि वह घर बसाने की प्लानिंग करने से पहले कार्तिक अभी तीन से चार साल तक काम करे क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनका ध्यान बंटे। कार्तिक ने कहा, "मैं इस समय अपने काम पर भी ध्यान दे रहा हूं, शुक्र है कि अभी तक उनकी ओर से कोई दबाव नहीं है।' यह कहने के बाद उन्होंने कहा, मेरे जीवन में प्यार के लिए निश्चित रूप से जगह है। मालूम हो कि कार्तिक आर्यन, सारा अली खान को डेट कर चुके हैं लेकिन अब इनका ब्रेकअप हो चुका है।