एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. यभी तीर्थ यात्री छोटा कैलाश यात्रा के लिए गए थे. इस दौरान धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में खराब मौसम के कारण यात्री फंस गए. यात्रियों की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय कर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम होते हुए धारचूला पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि आदि कैलाश यात्रा हेतू गए कुछ यात्री धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में पैदल मार्ग पर फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की जरुरत है. इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय बनाकर सभी यात्रियों को सांत्वना देते हुए उत्साहित कर अपने सुरक्षा घेरे में नारायण आश्रम के रास्ते से सकुशल धारचूला पहुंचाया.