20 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार राज्य अवस्थित सिर्फ सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी हुए थे। जिसके बाद देवभूमि इनसाइडर के टीम ने इस आदेश पर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाये थे कि सिर्फ सरकारी शिक्षण संस्थानों में ही कोरोना है। देवभूमि इनसाइडर की टीम ने डीएवी और एमकेपी कॉलेज जाकर कॉलेज प्रशासन से और छात्रों से बात कर प्रशासन को इस आदेश पर विचार करने पर मजबूर किया था। इस खबर के असर के बाद अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 20 अप्रैल को जारी इस आदेश में संसोधन किये हैं। इस संसोधन के बाद अब सरकारी एवं गैर सरकारी सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। साथ ही सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से सम्पादित होंगे।