अल्मोड़ा- जिला अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के महिलाओं और युवतियों के कपड़ों को लेकर की गई टिप्पणी पर महिला कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। बता दें कि महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को चौघानपाटा में सीएम तीरथ सिंह रावत का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की।