Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Aug 2021 3:10 pm IST


रजिस्टर में उपस्थित एडीओ, कार्यालय से नदारद


खंड विकास अधिकारी डुंडा कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के बावजूद कार्यालय से नदारद मिले। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उक्त अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में अव्यवस्थाओं की भरमार मिली। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय डुंडा का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पता चला कि सहायक विकास अधिकारी ने पंजिका पर हस्ताक्षर तो किए हैं लेकिन कार्यालय में मौजूद नहीं हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्मिक का स्पष्टीकरण तलब किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीक्षित ने मनरेगा सेल में कार्यरत उपकार्यक्रम अधिकारी समेत दो कंप्यूटर आपरेटरों से एक लाख से कम लागत की योजनाओं के पेंडिंग स्टीमेट के बारे में पूछा लेकिन कोई बता नहीं पाया। करीब 348 फाइलें ऐसी मिलीं जिनका कार्य पूर्ण होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया था। जिलाधिकारी दीक्षित ने लापरवाह कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया है।