Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 9:13 am IST


कोविड कर्फ्यू में ढील से बढ़ी टेंशन, ये है पुलिस का प्लान


कोरोना के मामले कम होने के बाद अब राज्य सरकार भी कोविड कर्फ्यू में ढील देनी शुरू कर दी है। राज्य सरकार द्वारा 29 जून तक कोविड़ कर्फ्यू तो लागू किया है, लेकिन कोविड कर्फ्यू में आम जनता को काफी अधिक छूट दे दी है। कोविड कर्फ्यू के दौरान राज्य सरकार ने पांच दिन सुबह 8 बजे से 5 तक बाजार की सभी दुकानें खुलेगी। लेकिन, इस कोविड कर्फ्यू में दी गई छूट के बाद अब कोरोना संक्रमण का खतरा भी अधिक होता जा रहा है।


राज्य सरकार द्वारा दी छूट के बाद बाज़ारो में भीड़ बढ़ती जा रही है, ऐसे में पुलिस के सामने बाज़ारो में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए चुनौती भी है। हालांकि पुलिस द्वारा बाज़ारो में पुलिस बल को तैनात किया हुआ और दुकानदारों के साथ ग्राहकों को गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए अपील करते है, वही राज्य सरकार द्वारा आम जनता को 5 बजे तक ढील दी गई है तो पांच बजे के बाद पुलिस द्वारा कोविड़ कर्फ्यू को लेकर सख्ती भी बरती जाएगी।