आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के अलावा जी-20 बैठक की तैयारियों पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 26 फरवरी को भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महासचिवों की बैठक में त्रिपुरा में भाजपा की स्थिति को लेकर एक प्रेजेंटेशन होगा। इसके अलावा नगालैंड और मेघालय पर भी चर्चा होगी।
गौरतलब है कि, नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।