अब खबर रुड़की से है जहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा अहतमाल गांव में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो भाइयों ने एक घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. युवती और उसके परिजनों के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे घर से उठाकर ले जाने कीधमकी दी. जिसके बाद वे फरार हो गए.महिला ने इस बावत कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.