Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 9:50 am IST


जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए... तीर्थ


हरिद्वार। भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने सरकार से जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि जबरन धर्मांतरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। सोची समझी साजिश के तहत हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। संत समाज इन प्रयासों का विरोध करेगा। जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। जबरन धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाए। जबरन होने वाले धर्मांतरण के खिलाफ संत समाज व हिंदू समाज द्वारा एकजुट होकर आंदोलन चला जाएगा। हिंदू हितों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।