आज टेलीविजन के सबसे मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि है। इस दौरान उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दिन एक्टर के परिजन ने उनके लिए प्रेयर मीट रखी हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि, पिछले साल 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। एक्टर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके फैंस भी शोक में डूब गए हैं।
वहीं दूसरी ओर, अभिनेता की याद में, उनका परिवार ब्रह्मा कुमारियों के साथ प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुआ। जहां सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला, बहनें और परिवार भी शामिल हुआ है। इस प्रेयर मीट की कई तस्वीरें अभी इंटरनेट पर तेज से वायरल हो रही है।