पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के लिए अच्छी ख़बर आयी है। अब ५ राज्यों की १०० नयी चोटियां पर्वतारोहण के लिए खोल दी गयी हैं। उत्तराखंड सरकार भी जल्द ही ४२ और चोटियों को साहसिक गतिविधियों के लिए खोलने जा रही है। बता दें कि अभी तक ९३ चोटियां पहले से ही साहसिक गतिविधियों और पर्वतारोहण के लिए खुली हुई हैं। उत्तराखंड की हिमालय की चोटियां पर्वतारोहियों में खासा मशहूर हैं। उनमें से सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाली चोटियां में उत्तरकाशी की सतोपंथ और पिथौरागढ़ की नंदा देवी हैं। प्रदेश में १५ चोटियों की ऊंचाई ७००० मीटर से अधिक है , और बाकी चोटियों के ऊंचाई ५५०० से ६९९९ मीटर तक है।