चमोली: देशभर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप है. कई राज्यों में हीट वेव से हालात खराब हो रहे हैं. बढ़ा हुआ तापमान लोगों की परेशानी के साथ साथ मुसीबतें भी बढ़ा रहा है. इसके उलट उत्तराखंड के सीमात जिले चमोली में बर्फबारी हो रही है. सीमांत जनपद चमोली की नीती घाटी के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी व बर्फीली तूफान की सूचना है. बताया जा रहा है कि इससे कई ग्रामीणों के घरों को भी भारी नुकसान हुआ है.चमोली के उच्च हिमालय क्षेत्रों में तीन चार दिनों से लगातार बर्फबारी व तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे विकास खंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में कई मकानों के छते बर्फीली हवा से उड़ गई हैं. जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. कल शाम से भी यहां पर लगातार बर्फबारी हो रही थी. सुबह तक लगभग एक से दो फीट के बीच बर्फ जम गई थी.