मूनाकोट (पिथौरागढ़)। क्वीतड़-जमतड़ी सड़क पर हल्की बारिश होने से वाहनों का संचालन बंद हो जाता है। वाहनों के क्षेत्र में न जाने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने में कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने जमतड़ी सड़क मार्ग पर जल्द डामरीकरण न होने की दशा में चुनाव बहिष्कार का एलान किया है।
मूनाकोट विकासखंड के क्वीतड़, गुरंगतोली, जमतड़ी, क्वीगांव, हल्दू, भौरा आदि गांवों को सड़क सुविधा देने वाले सड़क मार्ग पर हल्की बारिश में वाहन चलाने लायक नहीं होता है। इमरजेंसी में आने जाने वाले वाहनों को कई जगह धक्का मारकर निकाला जाता है।