महाकाली नदी किनारे बने झूलाघाट बलतड़ी मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में ख़ुशी है। सामाजिक कार्यकर्ता व् पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश चन्द ने कहा कि झूलाघाट बलतडी सड़क पर डामरीकरण होने सीमांत क्षेत्र की पांच हजार से अधिक की आबादी को लाभ के साथ ही यातायात सुचारू रूप से संचालित होगा। चन्द ने जिला प्रशासन से मांग रखी की टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाए, ताकि अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके झूलाघाट बलतडी मोटर मार्ग में चार किलोमीटर डामरीकरण का कार्य चल रहा है।