Read in App


• Thu, 20 Jun 2024 12:51 pm IST


शक्तिनहर में कूदे बाप बेटे, दोनों की तलाश में जुटी पुलिस


देहरादून के विकासनगर में बुधवार रात ढकरानी कोर्ट पुल के पास पिता और पुत्र शक्तिनगर में कूद गए। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं लगा।

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, शिव कुमार उर्फ सनी(30) पुत्र बालक राम निवासी हरिपुर विकास नगर अपने घर से नाराज आया था और शक्तिनहर किनारे बैठा था। जैसे ही उसके पिता उसे ढूंढने के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही वह शक्तिनगर में कूद गया। उसे बचाने के चक्कर में पिता बालक राम(58) भी शक्तिनहर में कूद गए। दोनों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।