Read in App


• Mon, 2 Oct 2023 11:07 am IST


स्क्रब खरीदते वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान....


आज के समय में स्क्रब एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल लोग दमकती त्वचा के लिए करते हैं। अगर आप भी स्क्रब खरीदते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप बिना जांचे-परखे स्क्रब लेंगे तो ये त्वचा को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है। 

खरीदते वक्त स्किन टाइप का रखें ध्यान - अगर आप स्क्रब खरीदने जा रही हैं तो अपनी स्किन टाइप का ध्यान जरूर रखें।  अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको एक क्रीमी फेस स्क्रब चुनना चाहिए लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपके लिए जेल बेस्ड और फोमिंग फेस स्क्रब का इस्तेमाल ज्यादा सही रहेगा। 

सही ब्रांड को दें प्राथमिकता - रुपये बचाने के चक्कर में किसी भी ब्रांड का स्क्रब ना खरीद लें। इसे खरीदते वक्त सही ब्रांड का चयन करें। खराब ब्रांड का प्रोडक्ट आपकी त्वचा को डैमेज कर सकता है। 

चेहरे और शरीर के लिए अलग स्क्रब - ज्यादातर लोग एक ही स्क्रब खरीद लेते हैं और उसका इस्तेमाल चेहरे और पूरे शरीर पर करते हैं। ऐसा करने से चेहरे पर कई तरह की परेशानियां दिखाई दे सकती हैं। हाथ-पैरों पर इस्तेमाल किए जाना स्क्रब काफी स्ट्रॉंग होता है, जबकि चेहरे वाले काफी सेंसेटिव होते हैं।

चेहरे के टाइप पर भी दें ध्यान - अगर आपको किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो उसके हिसाब से ही स्क्रब खरीदें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इससे त्वचा पर कई तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं।