पौड़ी-कीर्तिनगर तहसील के पाली गांव के एक खाली घर मेें अपराह्न साढ़े तीन बजे गुलदार घुस गया। लोगों ने हिम्मत कर उसे भगाया। वन विभाग का कहना है कि इन दिनों गुलदार का ब्रीडिंग (प्रजनन) सीजन है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और झाड़ियों को काटते रहने की अपील की है। जानकारी के अनुसार पाली गांव के लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी ऋषिकेश में रहते हैं। गांव में उनका दो मंजिला पुराना मकान है जो खाली पड़ा है। शनिवार अपराह्न लगभग साढ़े 3 बजे उनकी पड़ोसी महिला निर्मला रतूड़ी ने गुलदार को अहाते में घूमता देखा। स्थानीय निवासी लता रतूड़ी, उषा बलूनी, रविदत्त, डॉ. वेद किशोर रतूड़ी, नीतेश रतूड़ी और गणेश रतूड़ी ने गुलदार को भगाने के लिए शोर मचाया तो वह एक कमरे में घुस गया। ग्रामीणों ने रेंज अधिकारी देवेंद्र पुंडीर को इसकी सूचना दी। उन्होंने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि हल्ला मचाते हुए टिन की छत पर पत्थर फेंके। तेज आवाज होने पर गुलदार कमरे से निकलकर जंगल की ओर भाग किया।