उत्तरकाशी-कोरोना महामारी के मध्येनजर जिले में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने कोविड-19 सेल का गठन किया है। यह सेल आपातकाल में किसी भी प्रकार की समस्या पर नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है। यह सेल गाइडलाइन को लेकर सही जानकारी देने का काम करेगी। इसके अलावा आपातकाल में भोजन, मेडिकल या अस्पताल संबंधी जरूरत पर सेल जिला प्रशासन की टीम के साथ संबंधित तक मदद पहुंचाएगी। पुलिस की कोविड-19 सेल में निरीक्षक खजान सिंह नोडल अधिकारी, कांस्टेबल हरिमोहन राय, जितेंद्र भंडारी, विजेंद्र सिंह, संजय शर्मा शामिल हैं, जिनके मोबाइल नंबर क्रमश: 7830000831, 7251961079, 8126214102, 9456708285 व 9410197599 हैं।