बागेश्वर-कोरोना काल में रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कोरोना की मार से रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक हलकान हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण रेस्टोरेंट, ढाबे पूर्ण रूप से बंद हैं। सरकार ने होम डिलीवरी की छूट दी है लेकिन जिले में होम डिलीवरी का चयन नहीं है। इस वजह से रेस्टोरेंट संचालक खासे परेशान हैं।संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने फिलहाल इनके लिए कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच रेस्टोरेंट संचालक रेस्टोरेंट और ढाबे खोलने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।