Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 7 Dec 2021 11:02 am IST


सड़क दुर्घटना में युवा व्यापारी की मौत


हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में युवा व्यापारी की मौत हो गई। जगजीतपुर चैकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक की पहचान जोनी कुमार 35 वर्ष निवासी शिवपुरी कालोनी के रूप में हुई। मृतक की जमालपुर क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान है। वह देर रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी मोटरसाइकिल जा टकराई। पीछे से आ रहा उसका दोस्त उसे एक निजी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।