राजधानी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष की आयु वालों का टीकाकरण सोमवार से शुरू होगा। बीते शनिवार और रविवार को मिलाकर दो दिन में इस आयु के 50 हजार किशोर/किशोरियों ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया है। उधर दिल्ली सरकार ने इनके टीकाकरण के लिए 150 से ज्यादा केंद्रों को तैयार किया है। हर जिले में 10 से 12 केंद्रों पर इन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने सभी केंद्रों पर भारत की स्वदेशी कोवाक्सिन को उपलब्ध भी कराया है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जानकारी दी है कि सभी केंद्रों पर वैक्सीन की आपूर्ति कर दी गई है। सोमवार से टीकाकरण शुरू होगा। जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया है, वह सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर भी वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं।