DevBhoomi Insider Desk • Wed, 19 Jan 2022 12:21 pm IST
नेशनल
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार राजपथ पर नजर आएगी देवभूमि के डोबरा
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार देवभूमि उत्तराखंड की झांकी नजर आएगी। जिसमें सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल और भगवान बद्रीविशाल के मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता को दर्शाया जाएगा। नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान के मुताबिक देवभूमि उत्तराखंड की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को सबसे आगे। इसके बाद टिहरी बांध ,फिर डोबरा चांठी पुल और अंत में करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को दर्शाया जाएगा। वहीं कुमाऊं सांस्कृतिक लोककला दर्पण लोहाघाट चंपाव