Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 5:49 pm IST


उत्तरकाशी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया


जिले के नगर क्षेत्रों के अलावा गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में भी वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुलिस के जवानों, एनएसएस, एनसीसी कैडेट व कार्मिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। स्वच्छता रैली कचहरी, मैन बाजार, बस अड्डा, भटवाड़ी रोड़ से होते हुई विश्वनाथ मंदिर के पास सम्पन्न हुई।मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से छठवें दिन भी सफाई अभियान चला। केदारघाट, जड़भरत घाट, पंजाब सिंध क्षेत्र आदि गंगा घाटों एवं नदी के तटवर्ती इलाकों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं नगर क्षेत्र में तेखला पुल से गंगोरी तक एसडीएम भटवाड़ी के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में करीब 57 कूड़े के बोरे एकत्र किए गए, जिसे सेगरिकेट कर नगर पालिका को उचित निस्तारण के लिए भेजा गया।