Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 2:20 pm IST


2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे ड्रग्स फ्री स्टेट, दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनेंगे


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में काम किया जाए. इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें. मुख्यमंत्री सचिवालय में नार्को कोऑर्डिनेशन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को नशामुक्त करने के लिए सभी को जिम्मेदारी और समन्वय से कार्य करना है. वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि का लक्ष्य हासिल करना है. एक ओर जहां ड्रग्स सप्लायर्स पर कड़ा प्रहार करना है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है. ड्रग्स सप्लाई की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस विभाग मुखबिर तंत्र को और मजबूत करे. ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस, आबकारी व ड्रग्स कंट्रोलर मिलकर काम करें.