Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 May 2022 10:00 pm IST


मॉर्डन इंडिया में संतों का बदलता स्वरूप, अब मठ-मंदिर नहीं 5 स्टार होटलों में होती हैं धार्मिक बैठकें


समय से साथ-साथ जहां देश बदल रहा है. लोग धीरे-धीरे आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं. धर्मनगरी के साधु-संत भी अब इसमें पीछे नहीं हैं. आलम यह है कि मठ मंदिरों में होने वाली साधु संतों की बैठकें अब हरिद्वार के लग्जरी होटलों में होने लगी हैं. जिससे कहा जा सकता है कि साधु-संतों का भी लगाव अब चहल-पहल भरी दुनिया से होने लगा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सभी सम्प्रदायों के संतों ने चारधाम यात्रा के सकुशल संपन्न होने व देश व राज्य की खुशहाली की कामना के लिए एक बैठक हरिद्वार के शंकर आश्रम स्थित होटल क्लासिक रेजीडेंसी में की.