छठ पूजा की तैयारी में जुटा पूर्वांचली समाज
खटीमा। छठ पूजा 10 नवंबर को होगी। पूर्वांचली समाज ने इस पर्व की तैयारी शुरू कर दी है। पूर्वांचल सेवा समिति ने संजय रेलवे पार्क के सरोवर में छठ पूजा स्थल की सफाई, रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कर दिया है।
पूर्वांचल छठ कमेटी की ओर से मेलाघाट रोड 22 पुल पर छठ पूजा स्थल पर सफाई सहित रंगरोगन किया जा रहा है। 10 नवंबर को होने वाले इस पूजा कार्यक्रम में भोजपुरी गायक मास्टर विकास (महुवा चैनल पर प्रसारित नहले पे देहला कार्यक्रम के निर्माता) मुंबई, उत्तराखंड से चर्चित गायक नागेंद्र कुमार, यूपी से जागरण गायिका प्रतिभा सिंह छठ मैया का गुणगान करेंगे।