भारत में कोरोना केसों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. यह बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा हैं. देश में अब तक कोरोना के 3,51,09,286 केस सामने आ चुके हैं.भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 26,538 मिले हैं. जबकि बंगाल में 14,022, दिल्ली में 10665, तमिलनाडु में 4862 केस, केरल में 4801 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केसों में 66.97% केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं