जिलेभर में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। जबकि भाइयों द्वारा बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें उपहार भेंट किए गए। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई।मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, जखोली, मयाली, अगस्त्यमुनि, भीरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, केदारनाथ, नगरासू, घोलतीर, खांकरा, जसोली, सतेराखाल आदि स्थानों में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भाई-बहन के प्रेम के इस पर्व पर बहनों ने भाई के हाथों पर सुंदर राखियां बांधी।