महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट बरकरार है। शिवसेना के विधायक कांग्रेस और एनसीपी पर महाराष्ट्र में पार्टी को समाप्त करने का आरोप लगाया है। वहीं, शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने खुद को विधायक दल का नेता और भरत गोगावाले को पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त कर दिया है।
इसी बीच एनसीपी नेता विद्या चव्हाण का बयान सामने आया है। विद्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि, उद्धव जी के साथ हम सब खड़े हैं। जनता उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के साथ खड़ी है, हम सब साथ हैं। महा विकास अघाड़ी का टूटना असंभव है। मोदी जी की केंद्र सरकार से हम कहना चाहते हैं कि, महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है, ना ही झुकेगा।
बताते चलें कि, शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पार्टी और राज्य सरकार पर मंडरा रहे राजनीतिक संकट के बीच ठाकरे पार्टी पदाधिकारियों से मुखातिब होंगे।