Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Nov 2021 4:29 pm IST


बैंक में चोरी की कोशिश, एटीएम में तोड़फोड़


गांधी मैदान में नगर पालिका कार्यालय के समीप बुधवार रात इंडियन बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया। सुबह बैंक के ताले टूटे मिले। बैंक के एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई है। बैंक अधिकारियों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बैंक के ताले टूटे मिले हैं और समीप ही स्थित एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई है। अज्ञात चोरों ने बैंक के ताले तोड़ते वक्त सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।