रुद्रप्रयाग: स्टॉप टीयर्स संस्था द्वारा पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में बेस अस्पताल श्रीनगर और रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग की मांग पर संस्था द्वारा एकॉम कंपनी की सीएसआर मद से कई जरूरी उपलकरण मुहैया कराए गए। स्टॉप टीयर्स संस्था के प्रयासों की प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशंसा की गई। स्टॉप टीयर्स के प्रयासों से एकॉम कंपनी द्वारा सीएसआर मद में रुद्रप्रयाग चिकित्सालय में 25 लाख रुपये के अनेक महत्वपूर्ण उपकरण दिए गए। उपकरणों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने संस्था का आभार जताया है।