Read in App


• Tue, 9 Apr 2024 3:19 pm IST


घेस में 10 को लगेगा स्वास्थ्य शिविर


देवाल। चमोली जिले के सीमांत गांव घेस में आगामी 10 अप्रैल को वृहद स्वास्थ्य शिविर लगेगा। शिविर का आयोजन घेस के पूर्व प्रधान व भारत चीन युद्ध के महानायक महावीर चक्र विजेता राइफलमैन स्व. जसवंत सिंह रावत एवं बलवंत सिंह बिष्ट की स्मृति में किया जा रहा है। स्व. बलवंत सिंह बिष्ट के पुत्र अर्जुन बिष्ट ने लोगों से शिविर में आकर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। अर्जुन बिष्ट ने बताया है कि शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एसडी जोशी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीएस रावत, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि नौटियाल, ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ. आरएस चौहान व नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चिराग बहुगुणा जांच करेंगे।