दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े
सुपरस्टारों में से एक थे। कई अन्य बेहद सफल और लोकप्रिय सितारे थे जो उनसे पहले आए
और उनके बाद आए लेकिन फैंस का उनके लिए क्रेज आज भी बरकरार है।
गौरतलब है कि सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना पर कोई बायोपिक नहीं
बनाई गई है। हालांकि रिपोर्टों के अनुसार राजेश
खन्ना की बायोपिक कार्ड पर थी और फारह खान को प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था
लेकिन हैरानी की बात है कि फराह अभी तक सहमत नहीं हुई हैं।
वहीं फराह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे
जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि हालांकि वे निर्देशन में
वापसी करना चाहती हैं, लेकिन वो चीजें धीरे-धीरे और आसानी से करना चाहती हैं और
जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहती है। इसलिए उन्होंने अभी तक राजेश खन्ना की
बायोपिक के लिए 'हां' नहीं कहा है, जो उन्हें ऑफर की गई थी। “मैं साल के अंत
तक ही कुछ घोषणा कर पाऊंगी। मैं अपनी तरह का सिनेमा बनाना चाहती हूं।'' उन्हें
यह ऑफर पिछले साल निर्माता निखिल द्विवेदी ने दिया था।