लक्सर में महिला की मौत के तीन दशक बाद उसकी करोड़ों की भूमि फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कुछ व्यक्तियों ने अन्य महिलाओं को दर्शाते हुए भूमि का अलग-अलग व्यक्तियों को बैनामा करा दिया था। प्रशासन के जानकारी देने के बाद महिला के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसआई मनोज सिरौला ने बताया कि मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है,अन्य की तलाश जारी है।