Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Feb 2023 4:55 pm IST


जसपुर में हुए बबाल के बाद पुलिस ने दिए कांवड़ रूट पर मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश


 उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में हुए बबाल के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जहां अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है, तो कांवड़ रूट पर 18 फरवरी तक मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया. कांवड़ियों ने हाईवे पर जो जाम लगाया था, उसे भी पुलिस ने खुलावा दिया है.दरअसल, जसपुर में कुछ कांवड़ियों ने आरोप लगाया है कि उनके पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकी हैं, जिसकी वजह से वहां हंगामा खड़ा हो गया. कांवड़ियों ने बवाल काटते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया. विवाद बड़ा तो पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया. कांवड़ियों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसका पुलिस ने आश्वासन दिया. जिसके बाद ही कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ.