DevBhoomi Insider Desk • Tue, 2 May 2023 3:50 pm IST
हल्द्वानी में बारिश से ठहर सा गया जनजीवन, जलभराव की समस्या से लोग परेशान
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं. इसके अलावा कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है. हल्द्वानी में भी बीते 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. जिसके चलते लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल गए हैं.बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है. बीते 24 घंटे से प्रदेशभर में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में तो बर्फबारी भी देखने को मिली. जिसके चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई. मंगलवार को भी सुबह से बारिश का दौर जारी है. हल्द्वानी और आस पास के क्षेत्रों में बारिश से जगह जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी है. जहां बच्चे भीगते हुए स्कूल जाते नजर आए.