Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Mar 2023 6:57 pm IST

खेल

WPL 2023: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने RCB को दी मात, तारा नोरिस ने लिए पांच विकेट


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने लीग के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 65 रन से बड़ी शिकस्‍त दी है। DC की तारा नोरिस ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए।

पहले टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। कप्तान मेग लेनिंग ने 72 रन की पारी खेली तो वहीं, बेंगलुरु से कोई भी बल्‍लेबाज 35 से ज्यादा रन नहीं बना सकीं।

मंधाना ने खेली 35 रन की पारी

224 रन के बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम के लिए स्मृति मंधाना और एलिस पेरी के अलावा कोई भी बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी। मंधाना ने 35 रन बनाए तो वहीं, पेरी 31 रन बनाकर आउट हुईं। मीगन शट 30 रन के स्कोर पर प्रीति बोस (2 रन) के साथ नाबाद रहीं। इनके अलावा सोफी डिवाइन ने 14 रन बनाए। वहीं, दिशा कसाट नौ, रिचा घोष दो, आशा शोभना दो और कनिका अहूजा शून्य पर आउट हुईं।