Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 10:42 am IST


रुड़की: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही जला दी गई एक्सपायरी दवाइयां, जांच के आदेश


रुड़की: भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाइयां जलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसमें पूरे मामले की जांच के आदेश स्वास्थ्य सचिव ने जारी कर दिए हैं. दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने दवाइयों के जलाने का वीडियो उच्च अधिकारियों को भेजकर शिकायत की थी. जिसके बाद महकमे ने कार्रवाई की है.बता दें कि भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाइयां जलाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने जांच के आदेश दिए थे. दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने दवाइयों के जलाने का वीडियो उच्च अधिकारियों को भेजकर शिकायत की थी कि स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों को अस्पताल के पिछले हिस्से में बने एक गड्ढे में नष्ट किया जा रहा है. इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं इस पूरे मामले में सीएचसी कार्यवाहक प्रभारी दीपिका सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है.