Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Nov 2022 8:30 pm IST

मनोरंजन

कार्तिक ने पश्मीना संग अपने रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात


बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम अब कई हसीनाओं के साथ जुड़ा है. सारा अली खान संग उनकी डेटिंग की खबरें भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। कहा जाता है कि एक्टर लव आजकल 2 की शूटिंग के दौरान सारा को डेट कर रहे थे, हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कार्तिक आर्यन का नाम ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन जुड़ रहा है। अभिनेता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, मुझे आदत हो गई है, ये सब सुनने की...मेरा नाम हर बार किसी न किसी के साथ जुड़ता ही है। कार्तिक आर्यन ने जूम संग बातचीत में कहा, मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मेरी लाइफ की कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी। मैं अगर किसी के साथ दोस्ती भी करुंगा, तो मेरा नाम उसके साथ जुड़ जाएगा। इस तरह की बातें कई बार परेशान भी करती है और दो लोगों में बीच बहुत सारी समस्याएं पैदा कर देता है। कार्तिक ने कहा कि अभी मुझे काफी काम करना है, इसलिए मैंने अब अपनी स्किन को मोटा करना शुरू कर दिया है, जिससे मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क न पड़े और मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करूं। कार्तिक जल्द ही अलाया एफ के साथ शशांक घोष की फ्रेडी में नजर आएंगे। यह 2 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके बाद वह फिल्म शहजादा में कृति सनोन के साथ नजर आएंगे, जो अगले साल फरवरी में रिलीज होने वाली है। कार्तिक सत्यप्रेम की कथा भी फिल्मा रहे हैं, जहां वह अपनी भूल भुलैया 2 की सह-कलाकार कियारा आडवाणी के साथ दिखेंगे।