प्रसिद्ध डांसर और सिंगर सपना चौधरी का नया गाना 'पतली कमर' टाइटिल के साथ 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। खबर साझा करते हुए सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक टीजर शेयर किया है। ये टीजर इतना शानदार है कि सपना के प्रशंसक इसपर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं। टीजर में सपना रंग बिरंगे सलवार सूट में खूब जच रही हैं। इसके अलावा डांस तो वह जबरदस्त करती ही हैं. इस वीडियो के एक सीन में सपना राजस्थानी लहंगा पहने भी नजर आ रही है।