Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 5:34 pm IST

खेल

17 साल के पहलवान अमन ने जगरेब ओपन में जीता कांस्य पदक, अमेरिकी खिलाड़ी को दी शिकस्त


भारत के 17 साल के अमन सहरावत ने यहां आयोजित कुश्ती रैंकिंग टूर्नामेंट में 57 भारवर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया। अमन ने अमेरिका के रेय रोड्स रिचर्ड्स को 10-4 से हराया। अजरबैजान के अली अब्बास राजादे ने जापान के निशियूची को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 57 भारवर्ग में अन्य कांस्य जार्जिया के बेका बूजाशिवली ने जीता, जिन्होंने अजरबैजान के बाजारगानोव को पराजित किया। अमन ने क्वार्टर फाइनल में जार्जिया के रोबर्टी को हराया था लेकिन सेमीफाइनल में जापान के निशियूची से हार गए थे। जापानी पहलवान के फाइनल में पहुंचने से अमन को रेपचेज दौर में मौका मिला था।