जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने आज सोमवार को कचहरी परिसर स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार आयोजित किया । जिसमें तकरीबन 97 जन शिकायतों मिली, जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि आज सबसे ज्यादा शिकायत जमीनी विवाद,बिजली पानी,आपदा इत्यादि से जुड़ी हुई मिली,जिस पर अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि मानसून सीजन के अंतिम चरण में आपदा से हुए नुकसान पर नियमबद कार्य करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।।