चमोली जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदेय स्थलों के संशोधन, परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, मतदेय स्थलों के शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन तथा फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली को लेकर चर्चा हुई।