पौड़ी : पौड़ी जिले में पैर फिसलने से एक बालिका नयार नदी में गिर गई, जिसकी नदी में डूबने से मौत हो गई। बालिका की मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल है। डूबी बालिका का शव बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सरोडा से ग्राम मरोड़ा पैदल मार्ग जाने वाले रास्ते पर सतपुली व्यास घाट मोटर मार्ग का मलबा पैदल रास्ते पर आने के कारण 14 वर्षीय बालिका का पैर फिसल गया। जिससे फिसलकर बालिका नयार नदी में गिर गई और बालिका की डूबने से मौत हो गयी l क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शैली पुत्री अशोक कुमार, उम्र 14 वर्ष अपनी माता के साथ ग्राम सरोड़ा से वापस अपने ननिहाल ग्राम मरोड़ा जा रही थी। ग्राम सरोडा से मरोड़ा के पैदल रास्ते में सतपुली व्यास घाट मोटर मार्ग के मलबे के गिरे होने के कारण पैर फिसलने से शैली नयार नदी में जा गिरी। नयार नदी में गिरने से बालिका की मौत हो गई। बालिका का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर मृत शरीर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।